Tuesday, January 13, 2015

सूजी हुई आंखें !


एक टूटी हुई लड़की मजबूत होने की कोशिश कर रही है ,
वह लंबे समय तक बहुत देर तक रात में जागती रहती है।
वह अपने आँसु को छिपाती है ,
वह रोज़ अपने टूटे सपनो की सवारी करती है।
उसे लगा की वह किसी की ज़िन्दगी में मायने रखती है ,
वह सोच ही न सकी की उसका इस्तेमाल हो रहा था।
जिसका पता लगते ही उसे गहरी चोट लगेगी ।
सूजी हुई आंखों के साथ वह हर दिन सुबह उठती ,
उठते ही आँखों को पानी से धोती ,
वह यह सोच रही थी की शायद पानी उसके सरे ग़म धो देगा।
वह दर्पण में देख केर बोली, मैं ठीक हूँ ,
कुछ सीधे खड़े हुई और एक नकली मुस्कान भरी ।
वह हर दिन इसी तरह शुरू करती ,
और एक व्यस्त दिन के पीछे अपने भारी दिल को छुपाती।
वो रोज़ आँखें बंद करती ये सोच कर कि अब वो मरतेदम तक उसे याद नहीं करेगी,
और अगले दिन फिर वह गले में खराश और आँखों में सूजन के साथ जागती है ।

Monday, January 12, 2015

जीवन की मिठाइयां


अपने २६ साल पुराने जीवन से सबसे बड़ी सीख मुझे ये मिली है की हमेशा एक उज्ज्वल छात्र होना जीवन में मदद नहीं करता । एक सफल जीवन के पीछे अनेक रहस्य सामग्री रहीं हैं। मेरी राय में एक सुंदर जीवन के लिए प्रमुख योगदान 'भाग्य ' का है । महत्वपूर्ण यह नहीं की आप बुरे भाग्य का शिकार हैं, यह महत्वपूर्ण है की आप बुरे भाग्य का सामना कैसे करते हैं । असल में एक स्थायी दुर्भाग्य जैसी कोई चीज़ नहीं होती।
जीवन में कोई जादू मंत्र नहीं है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या करते हैं और करते हैं , असल में आपके दस फैसलों में कम से कम एक फैसला गलत होता है । जो फैसला गलत हो गया , वह बेहतर नहीं हो सकता था क्यूंकि वह उस समय बनाया हुआ समीकरण का नतीजा है। कभी अफसोस न करें , याद रखें कि " दृढ़ता " उत्तम भाग्य के लिए महत्वपूर्ण है । मैं समझती हूँ की की ये लिखना आसान है पर इस अहसास की वास्तविकता को समझना बोहोत मुश्किल हैं । लेकिन बुरे वक़्त में जो आपका दृष्टिकोण होता है वास्तव में वही आपकी असली ताकत दर्शाता है।
मानव को हमेशा विनम्र भाषा का प्रयोग करना चाहिए। ज़मीन से जुड़े रहना हमेशा प्रकृति के करीब रहना चाहिए। प्रकृतिनिष्पक्ष है , हर किसी के लिए एक सी ही है। प्रकर्ति आपको घमंडी होने से प्रतिबंधित कर देगी । जीवन में हर घटना अपने आप में कुछ बिन्दुओं निर्माण करती हैं। मानव को इन बिन्दुओं को जोड़ने में सक्षम होना चाहिए। जीवन के जीवन के दो पहलू हैं. एक निजी जीवन और दूसरा व्यावसायिक जीवन। इनमें से कोई भी एक गलत हो जाता है तो एक साधारण इंसान खुश नहीं रह सकता। जीवन का एक बेहतर चित्र बनाने के लिए सही रेखाओं का प्रयोग करना बेहद ज़रूरी है। जीवन में आपकी प्राथमिकता हमेशा बदलती रहती हैं। कभी आप औने निजी जीवन को प्राथमिकता देते हो कभी व्यावसायिक जीवन को।
मैंने अपने जीवन के इस मोड़ पर व्यवसायिन जीवन को प्राथमिकता दी। आज मुझे अपने परिवार के लिए समय का बलिदान करना पड़ रहा है। परिवार से दूर रहना आसान नहीं है। अगर आप आते हुए पैसे को देख कर खुश होते हो आप भूल कर रहे हैं। पैसा तो बस एक उत्साह बढ़ने का जरिया है जिसके सहारे आप खुशी और संतुष्टि पाना चाहते है । अकेले विलासिता का जीवन दुःख और आंसू देता है। एक एकल व्यावसायिक जीवन के रूप में जीवन की सवारी करना संसार में होने वाले सभी कार्यों से कठिन है। आप किसी पर भरोसा नहीं कर सकते। आपको अपने रास्ते पर बहुत सारे पत्थर मिल जाएंगे । आप प्रत्येक पत्थर का विश्लेषण कर के राह में होने वाले दुर्घटना के शिकार होने से बच सकते हैं । जीवन के रस्ते में संतुलन बनायेँ । आपका जीवन बदल जायेगा और सुंदर हो जाएगा ।

मुझे कविता लिखना पसंद है… इन्हें कविता पढ़ना बिलकुल पसंद नहीं…. इसलिए अक्सर इनसे नाराज़ होकर इन्हीं की शिकायत… पन्नों में उतार देती हूँ… जान...